
चाय वाले के बेटे ने कर दिया कमाल।❤️ नगर के गैबीघाट निवासी श्री भरतलाल यादव जी के मझले पुत्र पंकज यादव ने पिता के सीमित संसाधनों में रहकर चमत्कार कर दिया। इनके पिता जी की चाय की दुकान बिन्नानी धर्मशाला के पास धुंधी कटरा मिर्जापुर में है। पूर्व में बजाज स्कूल से इण्टरमीडिएट की परीक्षा में शहर टॉप किये थे इस बार इन्होंने फिर से अपने परिवार को गर्व की अनुभूति करवाई है। इन्होंने सिद्ध कर दिया कि शिक्षा किसी भी परिस्थितियों की गुलाम नहीं होती, आर्थिक तंगी की बेड़ियों को ध्वस्त करके आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं आवश्यकता है तो मात्र आराध्य प्रभु के स्मरण की, अन्तः प्रेरणा की और परिवार के मनोबल और बड़ो के आशीर्वाद की। पंकज यादव यू0जी0सी0 नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए पात्र हुए।